Menu
blogid : 14739 postid : 735120

महिलाओं पे हमले-आखिर ज़िम्मेदार कौन

Meri Rachanaye
Meri Rachanaye
  • 107 Posts
  • 13 Comments
आज फिर एक सामूहिक दुष्कर्म की खबर आई, मध्यप्रदेश में एक दलित लड़की के साथ चलती बस में सामूहिक बलात्कार कर बस से फेंक दिया  गया, जब १६ दिसंबर २०१२ दामिनी सामूहिक दुष्कर्म मामला सामने आया था तब न सिर्फ दिल्ली में अपितु पूरे देश में इस घटना को एवं इस प्रकार की घटनाओ को ले कर अनेक धरना प्रदर्शन होने लगे थे, नए कानूनो को बनाने की मांग उठने लगी थी और कुछ नए क़ानून बने भी लेकिन सवाल ये उठता है बावजूद इसके मुज़रिमों के दिल में कोई डर हमारी सरकार कायम क्यों नहीं कर पायी, १६ दिसंबर २०१२ के बाद इस तरह की वारदाते पहले से अधिक ही   सुर्ख़ियों में आने लगी या तो पहले शर्मिंदगी के डर से ऐसे मामले सामने काम आते थे या फिर मुज़रिमों को इस घटना के बाद हौसला मिला और वो ऐसे कुकृत्य पहले से ज्यादा शान से करने लगे, सोचने लगे क्या होगा ज्यादा से ज्यादा महज़ कुछ साल की सजा वो भी अगर पकडे गए और तमाम तरह की कानूनी कारवाही के बाद न, तब की तब देखेंगे अभी तो मज़ा ले लें,



हमारे देश और हम हिन्दुस्तानियों की सोच हाथी के दांत जैसी है, जैसे हाथी के दांत दिखने के और खाने के और होते है वैसे ही हमारी सोच बोलते हुए कुछ और होती है और कर्म करते हुए कुछ और, हम लोग नवरात्रों में माता का पूजन करते हैं, कंजक पूजते हैं, माता को घर अपने विराजने का आग्रह करते हैं किन्तु जब एक कन्या शिशु रूप में जन्म ले लेती है तब उसे देख कर दिल में पीड़ा होती, दर्द होता है और बच्ची के माता-पिता एवं अन्य करीबी लोग अपने नसीब को कोसते हैं, आखिर क्यों क्योंकि वो एक लड़की है, न सिर्फ कम पड़े लिखे एवं गरीब/माध्यम वर्ग के लोग अपितु उच्च वर्ग के और पड़े लिखे  लोगों की सोच भी वैसी ही है जैसी अन्य वर्गों के लोगों की, चाहे वो शहर में रहे या गांव में, देश में रहे या विदेश में, लड़की के जन्म के बाद तो उनके दिल पर मानों बिज़ली ही  गिर जाती है, खुद को कोसते हैं जाने क्या गलती  उन्होंने कर दी की लड़की उनके घर पैदा हो गयी, मानो जैसे कोई डाकू जबरदस्ती उनके घर घुस आया हो और उनके सब कुछ लूट कर ले जाने वाला हो, ऐसी हालत बेटी पैदा करने वाले माता-पिता एवं उसके परिवार वालों की होती है,


ऐसे लोग माता की पूजा करते हैं, उन्हें अपने यहाँ आने का आग्रह करते हैं किन्तु अपनी ही बेटियों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं, माता-पिता एवं परिवार की इसी दोहरी और भेद-भाव पूर्ण नीति का नतीजा है की देश में बलात्कार/सामूहिक दुष्कर्म/छेड़-छाड़/तेज़ाब फेंकना/दहेज़ प्रताड़ना जैसी कुप्रथाएँ मुह फैला कर समाज को दूसित करती जा रही है,

अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं क्यों की वो भी आखिर उसी समाज का हिस्सा है जहाँ वो नारी की ये दशा देखते आ रहे हैं, उनके अपने घर की बेटियों की भी वही स्तिथि है, वो भी वहा अपने माता-पिता और परिवार की दोहरी नीति की शिकार है, ये देख  अपराधी जानते हैं जब स्त्रीयों का  सम्मान उनके अपने माता-पिता और परिवार के अन्य लोग नहीं करते तो फिर वो करने वाले कौन होते हैं, ऐसे लोग बचपन से ही नारी को दबा कुचला और शोषित वर्ग के रूप में देखते आते हैं जिसके साथ पुरुष कुछ भी कर सकता है किन्तु स्त्री उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती, और ऐसी सोच पुरुषों को उनके अपने परिवार से ही मिलती है, बचपन से ही ऐसी सोच उनके दिल दिमाग में बस्ती रहती है और जो आगे चल कर निम्न अपराध को करने के लिए प्रेरित करती है,


स्त्रीयों पर होने वाले निम्न अपराधों के लिए आम तौर पर स्त्रीयों को दोषी ठहराया जाता है, किन्तु पुरुषों छोड़ दिया जाता है, यदि कोई लड़की काम कपडे पहन कर कही बाहर जाती है तो उसका बलात्कार हो सकता है, किन्तु क्या ये किसी धार्मिक ग्रन्थ में लिखा है या देश के कानून में लिखा है की अगर कोई लड़की काम वस्त्र धारण करे तो पुरुष को ये अधिकार है की वो उसके साथ बलात्कार करे, और इस बात की गारंटी है की कोई लड़की यदि बुर्के में या परदे में जाती है तो वो सुरक्षित है क्या देश के क़ानून या धार्मिक शाश्त्र में  ऐसा लिखा है की परदे में रहने वाली स्त्री के साथ पुरुष बलात्कार नहीं कर सकता, उसे दहेज़ के लीये प्रताड़ित नहीं कर सकता या तेज़ाब से उसकी ज़िन्दगी तबाह नहीं कर सकता अथवा किसी भी तरह की छेड़-छाड़ नहीं कर सकता,


सच तो ये है की केवल पुरुषवादी सोच रखने वाले लोग ही ऐसी दकियानूसी बाते करते हैं, ऐसे लोग स्त्री को आत्मनिर्भर, स्वतंत्र, आत्मविश्वासी और हर तरह से पुरुष से बेहतर होने से जलते हैं, उन्हें लगता है की पुरषों की बरसों से चली आ रही सत्ता पे ऐसे स्त्रीयों से खतरा है, और ऐसे लोग बस स्त्रीयों को  नीचा दिखाने  के लिए इस तरह के वक्तव्यों का इस्तमाल करते हैं,



इस तरह की घटनाओ को रोकना सिर्फ हमारे हाथों में है, प्रतेक माता-पिता को अपने पुत्र-पुत्री के भेद-भाव को मिटाना होगा, उनके इन्ही भेद-भाव के कारण देश में राम की जगह रावण पैदा हो रहे हैं, यदि हमे देश को फिर से राम राज्य बनाना है तो शुरुआत अपने घर से ही करनी होगी, लड़कों को लड़कियों का सम्मान करना सिखाना होगा और इसकी शुरुआत घर से होगी, बेटी के पैदा होने पर भी घर में  पर्व जैसा माहोल बनाना होगा जैसे बेटे के जन्म पर होता है, बेटे की तरह घर में बेटी के जन्म के लिए ईश्वर से प्राथना करनी होगी, बेटी के जन्म के बाद उसे भी वही अधिकार दिए जायंगे जो बेटे को  है, वैसी ही शिक्षा दी जाएगी जैसे बेटे को, लड़कों को “यत्र नारीयस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता ” का सही मतलब बताना होगा जिसकी शुरुआत घर से ही करनी होगी, यदि माता-पिता निम्न बातों का पालन करते हुए इस सोच का त्याग करे “ये तो लड़का है इसका कभी कुछ नहीं बिगड़ेगा लड़की होता तो डर होता ” तो निश्चित ही पुरुषों की सोच में कुछ फर्क आएगा, आमतौर पर माता-पिता और घर के अन्य लोग लड़कों के लिए ये ही कहते रहते है जिसका असर उनके दिलों-दिमाग पर पड़ता है और पुरुष इस प्रकार की आपराधिक गतिविधों का हिस्सा बन जाते हैं, दुःख की बात है इन घृणित कार्य को करने के बाद भी उनके मन में  कोई छोभ नहीं क्योंकि उनके ज़हन में  माता-पिता के वही शब्द होते हैं जो उन्हें इस प्रकार के कुकृत्य के बाद भी पछतावे से रोकते हैं और खुद को पुरुष होने पर गर्व करते हुए आगे भी इस तरह के घृणित कार्य करने को प्रेरित करते हैं,


हमारे समाज को और नारी जाती को ये समझना होगा की यदि किसी स्त्री के साथ ऐसा घृणित कार्य यदि होता है तो सिर्फ एक स्त्री के साथ नहीं है अपितु समस्त स्त्री जाती के साथ है क्यों की ऐसे लोग समस्त स्त्रीयो को  इसी निगाह से देखते हैं, ऐसे लोगों  की दृष्टि में नारी  जाती के लिए कोई सम्मान नहीं होता, ऐसे पुरुषों की माताओ से बहनो से अनुरोध है की यदि उन्हें अपने बेटे/पति/भाई/पिता आदि के किसी भी प्रकार के कुकृत्य का पता चले तुरंत समस्त नारी जाती के सम्मान हेतु अपने पारिवारिक रिश्ते ना देखते हुए उनके खिलाफ खड़ी हो, क्योंकि जो पुरुष आज किसी और स्त्री के ऊपर निम्न निगाह डालता है ऐसा व्यक्ति न सिर्फ एक स्त्री का अपितु समस्त नारी जाती का दोषी होता है, उसके परिवार की स्त्रीयों को ये समझना चाहिए की ऐसा व्यक्ति खुद उनके और अपने परिवार के लिए भी कितना अहितकारी साबित हो सकता है, इससे पहले की ऐसे व्यक्ति के हौसले बुलंद हो ऐसे पुरुषों के खिलाफ सबसे पहले उसके घर की स्त्रीयों को खड़े होना चाहिए, पर दुःख की बात है नारी जाती खुद को पुरुष के बिना इतना निर्बल समझती है और उसके मोह में इतनी बंधी होती है की पुरषों के घृणित से घृणित कार्य के बाद भी वो उसके खिलाफ न जा कर उसका साथ निभाती है, इससे पुरुषों में ऐसे कार्य करने के हौसले और बुलंद होते हैं, उन्हें लगता है की वो जो कर रहे हैं सही है पर वो ये भूल जाते हैं की उनके घर में भी स्त्रीया है और कोई उनके साथ भी ऐसा कर सकता है,


सच तो ये है नारी जाती को भी पुरषों पे आश्रित पारम्परिक मानसिकता को त्याग कर और अपने रिश्तों के मोह को त्याग कर समाज के कल्याण और बेहतर विकास के लिए इस प्रकार के कुकृत्य करने वाले उनके घर के पुरषों का साथ छोड़ कर नारी जाती के साथ खड़ा होना होगा, उन्हें देखना होगा और समझना होगा की कही उनका ये दीपक ही कही उनके अपने घर को  ना जला  दे जो कही और किसी और के घर और किसी की ज़िन्दगी उजाड़ कर आ रहा है,


अभी कुछ दिन पहले एक राजनेता ने बलात्कार को महज़ एक गलती कह कर समस्त बलात्कारियों का साथ दिया, उसने कहा की लड़कों से गलतिया हो जाती है, तो सबसे पहले किसी के साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध गलती से नहीं पूरे होश में पुरुष बनाता है, उसे पता होता सही और गलत का, फिर वो गलती कैसे हुई, गलती उसे कहते हैं जब किसी बात की जानकारी न हो उसके परिणामो की जानकारी न हो और अनजाने में जो कार्य किया जाए वो गलती है, फिर किसी स्त्री से जबरन शारीरिक सम्बन्ध गलती कैसे हो सकती है ये तो पाप है और इसके खिलाफ फांसी से भी बड़ी सजा होनी चाहिए ताकि पुरुष किसी भी स्त्री से जबरदस्ती करने से पहले हज़ार बार सोचे मगर उन राजनेता की नज़र में ये महज़ एक मामूली से गलती है और कोई बड़ी सजा नहीं होनी चाहिए जैसे किसी ने कोई छोटी-मोती चीज़ चुरा ली हो जिसकी भरपाई कुछ दिन सजा दे कर या थोडासा हर्जाना दे कर पूरी की जा सकती हो, उस राजनेता की नज़र में स्त्रीयों की इज़्ज़त सिर्फ महज़ बस इतनी ही है, कमाल की बात तो ये है उसके अपने घर की महिलाओं ने भी इसका विरोध नहीं किया, इससे पता चलता है उसके अपने घर की महिलाये कैसे माहोल में जी रही होंगी, और ऐसे लोग यदि सत्ता में आ जाये तो देश की महिलओं का क्या होगा, हर औरत घर से निकलतने से पहले सेकड़ो बार सोचेगी की कही वो किसी पुरुष की गलती का शिकार ना हो जाए, आज जो देश के हाल है ऐसे लोग और उनकी मानसिकता इससे भी बुरे हाल आने वाले समय में कर देंगे यदि ऐसे सोच वाले लोग देश की सत्ता में आ जाए,


यदि उस राजनेता के माता-पिता ने स्त्री-पुरुष भेद-भाव रहित उसकी परवरिश की होती तो ऐसे बयां न देता, जैसे की मैंने पहले ही बताया स्त्रीयों पे होने वाले अपराधों की सबसे पहली वज़ह माता-पिता और परिवार वालों द्वारा किये गए भेद-भाव हैं, यदि माता-पिता इन्हे ख़त्म करे और बेटियों को भी बेटों के सामान ही सम्मान और प्यार दे इसके साथ ही लड़कों को लड़कियों का सम्मान करना सिखाये और इसके लिए खुद उनके आदर्श बने तो निश्चित ही इस प्रकार की घटनाओ में कमी आयगी, आज देश में स्त्रीयों पे होने वाले निम्न अपराधों को काम अथवा ख़त्म तब ही किया जा सकता है जब हम अपनी मानसिकता को बदले, ये माना की वक्त लगेगा इसमें लेकिन शुरुआत तो हमे आज और भी से करनी होगी अन्यथा वो दिन दूर नहीं की जिस देश में नारी की  पूजा की जाती है उसी देश में कोई भी नारी दुनिया में आने से पहले ही दुनिया छोड़ने पर मज़बूर हो जाये…
http://mystories028.blogspot.in/2014/04/blog-post_21.html

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply